Thu. Sep 12th, 2024

रणगांव में कुशवाहा परिवार ने बवडाये रथ भंडारे के बाद नम आंखों से दी विदाई

*रणगांव।।*  खंडवा जिले ग्राम रणगांव में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर जयकारों के साथ नम आंखों से माता को विदाई दी गई। रनुबाई और धनियर राजा के जयघोष लगाते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रणगांव में चल रहे गणगौर उत्सव का रविवार को समापन किया गया। धनियर राजा और माता रनुबाई के रथों के साथ ही जवारों का चल समारोह धूमधाम से निकाला गया। पूरे गांव में रनुबाई और धनियर राजा के जयघोष लगाते भक्तों ने शोभायत्रा निकाली।ग्राम रंनगांव के ताराचंदभाई कुशवाहा जी दशरथ भाई कुशवाहा जी उनके तरफ से भंडारा का आयोजन रखा गया है और यहां पर भंडारा करने के लिए लगाना पड़ता है। जब जाकर माता जी का तीन-चार साल में नंबर लगता है।

Loading

Author

0

Related Post