खंडवा।। सद्भावना मंच द्वारा आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में शहर काजी अंसार अहमद एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र की प्रमुख शक्ति दीदी आए। सर्वप्रथम मंच संस्थापक प्रमोद जैन एवं सदस्यों द्वारा दोनों का शाल, श्रीफल,पुष्प मालाओ द्वारा सम्मान किया गया ।इस अवसर पर शहर काजी अंसार अहमद ने कहां के कोई भी धर्म ऐसा नहीं है जो अमन चैन शांति की बात नहीं करता। किसी भी धर्म के पहले राष्ट्र पहले है जिसे सबको मानना चाहिए। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र प्रमुख शक्ति दीदी ने अपने संबोधन में कहां ध्यान के बिना कोई भी व्यक्ति शांति को महसूस नहीं कर सकता। इसके अभ्यास से मनुष्य चिंता मुक्त होता है तथा अपने अंदर सुख शांति का अनुभव महसूस करता है। हर व्यक्ति को कुछ समय ध्यान अवश्य करना चाहिए।इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,डॉक्टर जगदीश चौरे,देवेंद्र जैन,सुनील जैन,गणेश भावसार,सुनील उपमन्यु, तारकेश्वर चौरे,दीपक, मुरली कोडवानी,निर्मल मंगवानी,ओम पिल्लै,राजेश सोनी, राजेश पोरपंथ,डॉक्टर एम एम कुरैशी,अर्जुन बुंदेला, एन के दवे,मंगलाचौरे,कविता विश्वकर्मा,सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।