*खंडवा।।* थाना मोघट रोड खंडवा के अपराध क्र. 429/23 व 575/23 धारा 457,380 भादवि एवं 207/24 धारा 379 भादवि के तीन नकबजनी व चोरी के मामले में आज दिनांक 15/04/24 को आरोपी इसर्रार उर्फ इसशु पिता निशार ,अजमल पिता असलम ,नवाब उर्फ नब्बू पिता हाफिज शाह सभी निवासी गुलशन नगर खंडवा को मुखबिर लगा कर पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से 1 सोने का हर ,1सोने की अंगूठी ,1 जोड़ा सोने का टॉप्स ,1जोड़ी सोने की बाली ,1सोने की लोग,चांदी की 3जोड़ पायल ,चांदी की बिछिया ,चांदी के बेले ,1 मोटर साईकिल कुल माल मशरुक करीब 3 लाख रुपये का बरामद किया गया ।आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया ।कारवाही पुलिस अधीक्षक महोदय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम के मार्गदर्शन में Asi रमेश मोरे,Asi महेन्द यादव ,Hc रफीक खान ,HC अमर प्रजापत,HC शिवेन्द्र, HC राजीव ,C विशाल का महत्वपूर्ण भूमिका रही ।