नकली खाद बेचने वाले फिर जिले में हुए सक्रिय घर घर जाकर कर रहे बुकिंग
खंडवा।। नकली खाद फसलों और मिट्टी की सेहत को बिगाड़ रहा है। मध्य प्रदेश सहित खंडवा जिले के छोटे बड़े गांव में नकली खाद के खिलाफ किसानो ने अपनी शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं। एवं कर चुके हैं। क्या कारण है कि मध्य प्रदेश में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रीयों एवं उन लोगों पर जो इस तरह का काम कर रहे है। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती यह एक बड़ा सवाल है। यह लोग स्टोन फैक्ट्रियों से थर्मल की राखड को कलर डालकर सुपर फास्फेट एवं नीले रंग के ड्रम में काला एवं भूरे रंग का दानेदार खाद जैसा बनाकर जिले में सप्लाई कर रहे हैं। खंडवा सहित प्रदेश भर में माफिया नकली खाद सप्लाई कर रहे हैं यह खाद माफिया अब इंसानों के साथ धरती के पोषक तत्व भी खत्म करने का काम कर रहे हैं। कृषि विभाग एवं उच्च अधिकारियों को अब नकली खाद बनाने वालों पर नकेल कसनी चाहिए जो किसानों को धोखा देकर लूट रहे हैं। अभी कंपनी के कर्मचारी नुमाइनदे जिले भर में घूम कर किसानों की बुकिंग कर खाद उनके घर पहुंच रहे हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि विभाग क्यों कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है। यह एक बड़ा सवाल है।