खंडवा। रमा कालोनी रोड सिंधी कालोनी स्थित आशापुरा माता मंदिर में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र पर्व घटस्थापना के साथ प्रमुख लालू बाबा जी के सानिध्य में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। पर्व के दौरान नों दिनों तक अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही मां भगवती के विशाल जागरण के साथ कन्या पूजन एवं भंडारा भी आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व की शुरूआत घटस्थापना के साथ हुई। पंचमी के अवसर पर पदमनगर की प्रसिद्ध जागरण समिति सोनी एण्ड ब्रदर्स के संजय सोनी, विजय सोनी एवं साथी कलाकारों द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण भक्तिमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों के साथ हुआ। मंगलवार महाष्टमी के दौरान मां महाकाली जी की पूजा आराधना संपन्न हुई। बुधवार को मंदिर परिसर में प्रात: 9 बजे हवन-यज्ञ हुआ तत्पश्चात कन्या पूजन भोज पश्चात विशाल भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में शहर भर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भोजन प्रसादी प्राप्त की। शाम को विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में घट विसर्जन के साथ नवरात्र पर्व संपन्न हुआ। आयोजन में मंदिर समिति के नवीन गंगवानी, भानु गंगवानी, राजू गुप्ता, विशाल साहनी, भरत गंगवानी, ताराचंद कृपलानी, गोलू कृपलानी, महेंद्र किशनचंद विशनानी, निर्मल मंगवानी, डाम नावानी, मनोज खेटपाल, संजू चंदानी, हरीश मलानी, मुकेश, सोनू मेठवानी, हरू आसवानी आदि सहित समिति के सदस्यों, माता के भक्तों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।