खंडवा:- माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री यशवंत मालवीय के समन्वय व जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी अनुपमा मुजाल्दे के सहयोग से गुरुवार दिनांक 18 अप्रेल 2024 को ए०डी०आर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा में पैरालीगल वालंटियर्स के साथ जागरूकता कार्यकम किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री यशवंत मालवीय व जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी अनुपमा मुजाल्दे द्वारा पैरालीगल वालंटियर्स को ई प्रिजन,आई सी जे.एस.व आई.टी जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गयी साथ ही पैरालीगल वालंटियर्स को बताया गया कि वह लीगल एड क्लीनिक पर आये लोगों को भी उक्त सबंध में जागरूक करें। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर्स मनोज वर्मा, गणेश कनाडे, नारायण फरकले,सत्य प्रकाश मिश्रा, श्रीमति कविता पटेल, श्रीमति जया पंवार, सुश्री नेहा बैरागी, सुश्री नेहा यादव, सुश्री दीपिका मिश्रा, जितेन्द्र सिंह शेष,राहुल राठवे,फैजल खान, सुश्री प्राप्ति वर्मा आदि उपस्थित थे।