Sun. Sep 15th, 2024

मऊगंज पुलिस ने एक माह पूर्व गुम हुआ मोबाइल बरामद कर फरियादी को सौपा

मऊगंज बेटू तिवारी।। मऊगंज पुलिस ने एक माह पूर्व गुम हुआ मोबाइल बरामद करते हुए फरियादी को सौंप दिया है.बताया जाता है की फरियादिया देववती साकेत पति अरुण साकेत निवासी दुबगवा कुर्मीयान वॉर्ड न 03 का मोबाइल फरियादिया के घर से गुम हो गया था!.जिसकी रिपोर्ट फरियादिया ने घटना दिनांक को थाने में दर्ज कराई थी,मऊगंज पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चकमोड से उक्त मोबाइल बरामद करते हुए फरियादिया को सौंप दिया है,मोबाइल बरामद करने में सराहनीय भूमिका आरक्षक अवनीश पांडेय और विवेक यादव ने निभाते हुए फरियादी के चेहरे पर मुस्कान ला दिये है।

Loading

Author

0

Related Post