Fri. Sep 13th, 2024

सद्भावना मंच बांटेगा 21 अप्रैल को महावीर जयंती पर सकोरे

महावीर जी के जीव दया “जियो और जीने दो” के सिद्धांत को अपनाने का किया जायेगा आव्हान

खंडवा।। सदभावना मंच सदस्यों व्दारा जियो और जीने दो का मानव जाति को संदेश देने वाले अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर स्वामी के जन्मदिवस 21 अप्रैल को मनाते हुयें पक्षियों के लिए जल पात्रों (सकोरे) का वितरण कर जल भर कर रखने का आव्हान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस भीषण गर्मी के इन दिनों में मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षी बचाओं अभियान के तहत सद्भावना मंच सदस्यों व्दारा इंदौर रोड किशोर कुमार स्मारक के सामने स्थित पेट्रोल पंप से 21 अप्रैल महावीर जयंती पर सकोरे बाटेगा।

श्री जैन ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते पक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं किंतु पानी नहीं मिल पाता है, जिससे उनका दम घुटने लगता है तथा प्राण तक निकल जाते हैं। सद्भावना मंच ने लोगों से घरों की छतों एवं आंगन में मुकप्राणियों के लिए दाना तथा मिट्टी के पात्र सकोरे में पानी भरकर रखने अपील की है। श्री मंगवानी ने कहा कि आमजन इस पक्षी बचाओं अभियान से जुड़ते हुए आगे आकर पेट्रोल पंप से निःशुल्क सकोरे प्राप्त कर सकते हैं।

Loading

Author

1

Related Post