मऊगंज बेटू तिवारी।। श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय वीरेंद्र जैन मऊगंज के निर्देशन एसडीओपी मऊगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज अनिल काकडे को दरमियानी रात में सूचना मिली कि बहरा डाबर की तरफ से मऊगंज की ओर एक कंटेनर क्रमांक एच आर 69 बी 8434 लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रहा है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की मवेशियों को लोड किया गया है सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बरहटा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पुलिस का वाहन देखकर चालक कंटेनर को बड़ी तेजी से घूमने लगा जिसे वाहन पास में ही पेड़ से टकरा गया और वाहन चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने कंटेनर को चेक किया तो मवेशी लोड थे जो बड़े क्रूर तरीके से रस्सी से बंधे जिससे पता चलता है पशु तस्करी के लिए कही ले जाया जा रहा था कंटेनर को तत्काल निकाला गया और उसमे लोड 25 नग मवेशी को सुरक्षित निकाल कर घुरेहटा बाड़े में किया गया वही कंटेनर को पुलिस ने जप्त कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन नंबर के आधार पर आरोपी की पता तलाश कर रही है|
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनिल काकडे, प्रधान आर, रामकुमार भास्कर, प्रा आर, विकाश पांडेय, आर अवनीश पाण्डेय, आर विवेक यादव, आर निलेश सिंह, आर शशिकांत, आर जयप्रकाश तिवारी, आर रजनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही |