Wed. Sep 25th, 2024

सद्भावना मंच ने जिला कलेक्टर के नाम एस डी एम को दिया ज्ञापन।

महावीर कल्याण दिवस पर मांस और शराब की बिक्री पर हो पाबंदी।

खंडवा।। सद्भावना मंच के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें महावीर जयंती पर मांसाहार एवं शराब के क्रय-विक्रय पर पाबंदी लगाये जाने की मांग की गयी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस दौरान मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा बूचड़खानों और शराब की दुकानों को बंद कराकर ड्राई-डे घोषित किया जाए। इस दिन मांस, मछली, शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। स्वतंत्र देश की सरकारों ने भी हमेशा से ही इस दिन को अहिसा दिवस की तरह देखा। श्री जैन ने यह भी कहा कि स्वामी महावीर का विचार था कि जियो और जीने दो। महावीर जयंती के दिन पूरे विश्व में श्रद्धा, भक्ति, सेवा भाव और उत्सव का माहौल रहता है। इस दिन सदैव ही अहिसा दिवस का अनुपालन होता रहा है। भगवान महावीर अहिसा के अग्रदूत और संस्कृति के ऐतिहासिक महापुरुष रहे। उन्होंने अहिसा, करुणा, दया और प्रेम का बहुआयामी प्रतिपादन किया। वह वर्तमान में भी प्रासंगिक है।

इस दौरान मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनन्द तोमर, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, गणेश भावसार, एमएम कुरैशी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राजेश पोरपंथ, ओम पिल्लै, सुनील सोमानी, सुभाष मीणा आदि सदस्यों उपस्थित थें।

Loading

Author

0

Related Post