धार।। मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा दो दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम 19.एवं 20 अप्रेल 2024 को केंद्रीय जेल जिला धार में कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने,एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने तनाव मुक्त जीवन जीने एवं आनंद पूर्ण जीवन जीने की कला सिखाई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर देवाशीष विश्वास ने टुटे हुए रिश्तों को फिर से जोड़ने की कला अल्प विराम को बताया।
मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले खंडवा ने फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से पैसा -लालच का प्रतीक, पत्थर -कठोरता का,पिन-चुभने का, गुटका पाउच -नशे का प्रतीक आदि उदाहरण के माध्यम से अपने जीवन में परिवर्तन की स्टोरी शेयर की । मास्टर ट्रेनर राकेश शर्मा आष्टा ने रिश्ते वाला सत्र लिया। जिसमें उन्होंने अपने दूर के रिश्ते को पास एवं रिश्ते में सुधार की बात शेयर की। जेलर दांगी ने भी अपने जीवन से जुड़े अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोई भी रिश्ता छोटा या बड़ा नही होता।रिश्ता निभाने वाला बड़ा होता है। जिला संपर्क व्यक्ति डॉ दिनेश कश्यप ने भी कैदियों से संवाद करते हुए कहा कि शांत रहकर अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनना व उसका अनुसरण कर पाने में ही अल्प विराम की सार्थकता है और यही से जीवन बदलना प्रारंभ हो जाता है। इस अवसर पर लगभग 165 कैदियों ने उक्त कार्यक्रम का लाभ उठाया कार्यक्रम का संचालन डॉ कश्यप ने किया एवं आभार मार्शल आंतोन माल ने माना।