खंडवा: क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग का खेल लंबे समय से चल रहा है। जावर न्यूज़ डाट कॉम को सूत्रो से पता चला कि कुछ दिन पूर्व एक 13, 14 साल के बालक के हाथों में ब्लास्टिंग में इस्तेमाल करने वाला कथित फटाका फूट गया। वह घर के पास ही खेत में घूम रहा था तभी उसे वहा एक डब्बी जैसा मिला वह उसे लेकर एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया और पत्थर से उसे फोड़ने लगा। पत्थर की चोट से उसमें ब्लास्ट हो गया। जिसमे कथित तौर पर बच्चे उसकी उंगलियां उड़ गई। हालांकि परिवार जनों ने भी इस घटना की कोई शिकायत नहीं की है।
जावर क्षेत्र में खुलेआम और बेखोफ होकर ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दे की जावर पीपल कोटा धनगांव गोहलारी सावखेडा डोरानी सहित क्षेत्र में ब्लास्टिंग का खेल जोरों पर चल रहा है। नियमों की कर रहे अवेहलना जिले में नहर की खुदाई एवं निर्माण कार्यों में जिलेटिन का उपयोग किया जा रहा है। विस्फोट करने के लिए जो बारूद लगता है उसके लिए भी लाइसेंस की जरूरत होती है। कई झंझटो से बचने के लिए बड़े ठेकेदार पेटी पर ब्लास्टिंग का ठेका दे देते हैं ताकि बारूद पटाखे से लंबी समस्या का उनका सामना न करना पड़े छोटे व लोकल ठेकेदार अपनी जुगाड़ में से बारुद कहीं से भी जुगाड़ लेते हैं। और लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं.