Fri. Sep 13th, 2024

मुंदी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे खंडवा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल

मुंदी।। गब्बर सिंह वाला जीएसटी टेक्स गरीब मजदूर व्यापारी किसान पर 18 परसेंट से लेकर 28 परसेंट तक थोपा गया और कहते हैं। हमारी सरकार गरीब किसानों की सरकार है कांग्रेस जो कहती वह करती है विधानसभा के चुनाव में हमने घोषणा पत्र में गेंहू का समर्थन मूल्य 3000 हजार का रखा था मोदी जी ने मध्यप्रदेश के किसानों से वादा किया था हमारी सरकार किसानों से 2700 रुपये के भाव से गेंहू खरीदेगी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने 2250 रुपये का भाव खोलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी का काम किया।

आज मूंदी नगर में खंडवा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में पुर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं ठाकुर राज नारायण सिंह उत्तम पाल सिंह कांग्रेस नेता अजय ओझा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया खंडवा लोकसभा के प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने कहा कि हमारे आदरणीय काका जी श्री ताराचंद जी पटेल ने हर कार्यकर्ता का सम्मान करते हुए उसकी भावनाओं के अनुरूप कार्य किया मैं भी हर कार्यकर्ता की भावना अनुरूप कार्य करूंगा श्री नारायण पटेल कार्यकर्ता मतदाता से एक नोट और एक वोट की गुहार लगाई कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियेश चौकड़े ने किया।

Loading

Author

0

Related Post