Mon. Sep 23rd, 2024

पुलिस के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम,

खंडवा।। खंडवा के कुछ ग्रुपों में ये फोटो वायरल होते दिखे, शायद इन फोटो में दिखने वाली शख्सियत हमारे खंडवा के ट्रैफिक थाने के सूबेदार हैं। जो इतनी गर्मी में किसी गरीब की मदद करते नजर आ रहे हैं । भारी भरकम ठेले को धक्का लगाकर एक मजदूर की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले सीएम की ड्यूटी का बोझ फिर इस मजदूर के बोझ को कम करने की कवायद, एक सैल्यूट तो बनता है खंडवा पुलिस के लिए ।

Loading

Author

1

Related Post