मऊगंज बेटु तिवारी।। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बीजेपी रीवा के लोकसभा प्रत्यासी जनार्दन मिश्रा के चुनावी प्रचार करने आज पहुंचे जिला मऊगंज जहां उन्होंने विशाल जन सभा संबोधित किया जहां बीजेपी की अनेक योजना गिनाया वही कांग्रेस पर जामकर निशाना साधा और लोगो से ज्यादा से ज्यादा बीजेपी को वोट करने की अपील की बीजेपी के बड़े नेताओं का लगातार रीवा मऊगंज में दौरे कर रहे और 400 पार के नारे दे रहे इस जोर अजमाइस का पार्टी को कितना फायदा होगा वो आने वाला वक्त ही तय करेगा