खंडवा।। किसानों ने मांग की है कि किसानों को नकली खाद और बीज की लूट से बचाने के लिए और फसलों के भरपूर उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सरकार तुरंत पहल करें। और किसानों के लिए खाद और बीज की पर्याप्त व्यवस्था हो। मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक देने से पहले ही अन्नदाता किसान खरीफ फसल की बुआई की तैयारी मैं लग जाता है। इसका फायदा उठाकर कुछ नकली खाद बेचने वाले किसानों के घर-घर जाकर जैविक खेती के बारे में समझ कर अपना नकली और घटिया खाद किसानों को टिका देते हैं। सीधे-साधे किसान भी इनकी बातों में आकर थोड़ा बहुत पैसा देकर बुकिंग कर लेता है। इसके बाद यह लोग एक दो रोज में उनके घर खाद पहुंच कर पैसा ले लेते हैं। जमली के एक किसान ने बताया कि उसने भी इन लोगों की बातों में आकर 10 बोरी खाद ले लिया था। यह सोच कर खेत में खाद डाला की फसल की पैदावार में बढ़त होगी लेकिन जो फसल होती थी खाद डालने के बाद उतनी भी नहीं हुई। जब मैंने इन लोगों को बताया तो इन लोगों ने बताया तुम्हारे खेत की जमीन खराब है लेकिन जब दूसरे वर्ष मैं कंपनी का ब्रांडेड खाद डाला तो पैदावार बढ़कर निकली। कई बार किसानों ने शिकायतें भी की लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला आज भी खुलेआम यह लोग अपना मकडजाल फैलाए हुए हैं। और किसानों को धोखा देकर लूट रहे हैं। किसान भाइयों घर पर आकर बुकिंग करने वाले खाद बेचने वालों से रहे सावधान खाद परिचित एवं भरोसेमंद दुकान से ही खरीदे।