भगवान महावीर के जीव दया के सिद्धांत, जीयो और जीने दो के अनुसार वितरित किए गए जल पात्र सकोरे
खंडवा।। सद्भावना मंच द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर जीव दया के जियों और जीने दो सिद्धांत के अनुसार भीषण गर्मी में मूक पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए इंदौर रोड पर वाहन चालकों के अतिरिक्त सभी आने जाने वाले लोगों को निःशुल्क जल पात्र सकोरे का वितरण किया गया। मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि भीषण गर्मी के समय में विचरण करते हुए पक्षी तथा जीव जंतु पानी के लिए छटपटाते रहते हैं। यहां तक की पक्षी गर्मी के कारण उड़ते हुए नीचे टपक भी जाते हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है की मूक पशु पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध हो ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर सद्भावना मंच द्वारा प्रतिवर्षोनुसार महावीर जयंती के अवसर पर सकोरो(जल पात्रों) का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, देवेंद्र जैन, रजत सोहनी, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी,सुरेन्द्र गीते, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला,सुभाष मीणा,राजेश पोरपंथ,महेन्द्र सिंह आदि सहित अनेक सदस्यों व्दारा सकोरे वितरित कर पक्षियों के लिए दाना पानी रखने का निवेदन किया गया।