Mon. Sep 23rd, 2024

4 साल से फरार वारंटी को पुलिस ने दोड़वा से किया गिरफ्तार।

खंडवा।। स्थाई वारंटी शेख इशाक पिता शेख मोहम्मद को आज दिनांक को सहायक उप निरीक्षक नंदराम वासुरे व प्रधान आरक्षक रफीक खान द्वारा ग्राम दौड़वा जिला खरगोन से गिरफ्तार किया उक्त वारंटी पर ₹1000 का इनाम पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा द्वारा घोषित किया है। वारंटी 4 साल से फरार था। जिसे आज ग्राम दौड़वा जिला खरगोन से गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली को सोपा गया

इस्लामपुर से तीन हजार के इनामी वारंटी को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

खंडवा।। स्थाई वारंटी रजाक पिता मोहम्मद निवासी इस्लामपुर चौकी बोरगांव जो काफी वर्षों से फरार चल रहा था पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया था जिसे कल दिनांक को सहायक उप निरीक्षक नंदराम वासुरे एवं प्रधान आरक्षक रफीक खान द्वारा इस्लामपुर से वारंटी को गिरफ्तार कर थाना पर पीपलोद को सोपा गया।

Loading

Author

0

Related Post