Thu. Sep 19th, 2024

करंट से बच्चे की मौत, किसान पर केस

खालवा: ग्रामीण इलाकों में खेतों में कड़ी फसल को बचाने के लिए मेड़ में बिजली के तार से करंट बिछाना आम बात है। जो फसल को जानवरों से बचाता है लेकिन ये तरीका कभी जानलेवा भी साबित हो जाता है जब किसान के घर के लोग ही या गलती से अन्य लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला 26 जनवरी को खालवा के देवलीकला गांव खेत में देखने में आया। खेत में काम कर रहे मजदूर परिवार के बच्चे की डेढ़ माह पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार जांच में पाया कि खेत में बिजली के तार बिछे हुए थे। तार बीच-बीच में से कटे हुए थे। खुले तारों की चपेट में आने के कारण उसकी जान गई। इसी के चलते किसान पर लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में किसान पर केस दर्ज किया हैं।

Loading

Author

0

Related Post