खंडवा।। अष्टसिध्दी नवनिधी के दाता श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार को बाबा एलआईजी किशोर नगर श्री दुर्गा धाम मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पवनपुत्र श्री हनुमान जी का जन्म प्रगटोंत्सव प्रातः 5 बजे चौला श्रृंगार आदि का आयोजन हुआ। वही प्रातः 6 बजे जन्म आरती पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ का आयोजित हुआ। सुधाकर चौरे ने बताया कि इस दिन मंगलवार, पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र होने शास्त्रों में गजकेसरी योग और अमृत योग भी बनाने से श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा से हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। रात्रि में शयन आरती की संगीतमय प्रस्तुति क्षेत्र गायक दीपक ताम्बट व्दारा हुई। इस दौरान नेहा कटारे, ज्योति मंगवानी, राधेश्याम राठौर, कोशल मेहरा आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।