जावर।। नगर में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को धुमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों पर विभिन्ना आयोजन हुए। कहीं पूजा-अर्चना, कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं सुंदरकांड का आयोजन हुआ। जावर खारदा बजरंग दादा के मंदिर पर भक्त पहुंचे। चहुओर जय सीयाराम के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंचकर बजरंग बली की पूजा-अर्चना की।