Mon. Sep 23rd, 2024

जावर खारदा मैं बड़े धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

जावर।। नगर में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को धुमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों पर विभिन्ना आयोजन हुए। कहीं पूजा-अर्चना, कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं सुंदरकांड का आयोजन हुआ। जावर खारदा बजरंग दादा के मंदिर पर भक्त पहुंचे। चहुओर जय सीयाराम के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंचकर बजरंग बली की पूजा-अर्चना की।

Loading

Author

0

Related Post