खण्डवा: हनुमान जन्मोत्सव पर खंडवा के ग्राम गुड़ी में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई…जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा हनुमान जी की वेश भूषा में तैयार होकर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी गई…साथ ही बंदरों की वेशभूषा में तैयार कलाकार भी आकर्षण का केन्द्र रहे…जिला मंत्री अजय चन्द्रे ने बताया कि गतवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिंगोट प्रखंड के ग्राम गुड़ी खंड में विहिप द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण भक्तगण अम्मिलित हुए और ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते गाते हुए यात्रा का आनंद लिया। यात्रा में मुख्य रूप से कार्यकर्म में जिला मंत्री अजय चन्द्रे, जिला उपाध्यक्ष सावन पाटीदार , डॉ. गजेंद्र गुर्जर, पूनम बोरकर , शुभम जायसवाल ,जितेंद्र भाटे, देवेंद्र तिरोले, संदीप पटेल व अन्य समाजजन सम्मिलित हुए।