नीमखेड़ा गांव की बच्ची प्रतिज्ञा पिता दिनेश ने 88 % के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
खंडवा।। खेड़ी क्षेत्र की बहुचर्चित संस्था जीनियस पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो ने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देकर अपना , अपने परिवार का और जीनियस का नाम रोशन किया ग्रामीण क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम में संस्था ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है , इस मौके पर कक्षा 8 वी में नीमखेड़ा गांव की बच्ची प्रतिज्ञा पिता दिनेश ने 88 % के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा 5 वी में प्रज्ञा लवकुश खेड़ी की बच्ची ने 83 % के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया , शाला परिवार को ऐसे बच्चो पर गर्व है जीनियस स्कूल के डायरेक्टर कमलेश वर्मा ने सभी बच्चो को बधाई दी और जीनियस स्टाफ को भी इतने प्यारे मार्गदर्शन के लिए बधाई दी ।।