श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा मनोज राय के द्वारा स्थाई फरारी अपराधियों की गिरफ्तार हेतु एक विशेष टीम का किया गया।
खंडवा।। पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज राय के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर शहर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री राजेश रघुवंशी व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान के मार्गदर्शन सहायक उपनिरी, नंदराम वासुरे,प्रधान आरक्षक 55 रफीक खान आरक्षक 596 आशीष द्वारा आज आज दिनांक 24.04.24 को इन्दौर के संभावित स्थानो पर दबीस देकर भरत कुमार व्यास जेएमएफसी न्यायालय खण्डवा के प्रक्र 2646/09 धारा 147,148,149,323,324,506,34 भादवि के स्थाई वांरटी प्रहलाद पिता बाबूलाल चौकसे निवासी डोगरगांव चोकी बोरगांव थाना पंधाना हाल बालाजी रेसीडेसीं इन्दौर को बालाजी रेसीडेसी इंदौर से गिरफ्तार किया गया वारंटी 19 वर्ष की आयु से फरार चल रहा था वर्तमान में उसकी उम्र 73 वर्ष की है करीब 43 वर्ष से फरार था जिसे इंदौर से गिरफ्तार किया।
2.जेएमएफसी महोदय कपिल वर्मा के न्यायाल एनआईए 04/14 धारा 138 एवं जेएमएफसी महोदय़ मधुलिका के प्रक्र 901/14 धारा 138 के स्थाई वारंटी निर्मल कुमार पिता नत्थूलालसांवले उम्र 56 वर्ष निवासी गणेश तलाई खण्डवा हाल देवगुराडिया इन्दौर को देवगुराडिया इन्दौर से गिरफ्तार किया उक्त वारंटी के दो स्थाई वारंट है।
3.जेएमएफसी महोदय वैभव सक्सेना न्यायालय खण्डवा के प्रक्र 1029/5 धारा 379 भादवि के स्थाई वांरटी शेख रसीद उर्फ मोटा पिता मो.इब्राहम उम्र 40 साल निवासी फ्रेंड कॉलोनी सिरपुर इन्दौर को खजराना इंदौर से गिरफ्तार किया।
- जेएमएफसी महोदय पुष्पराज उईके न्यायायल खण्डवा के प्रक्र 3606/11 धारा 380 भादवि के स्थाई वारटी मुन्ना उर्फ इमरान पिता गालिब उर्फ गुलाब खान उम्र 30 साल निवासी पड़ावा मस्जिद के पास खण्डवा हाल हाजी गली गुरजार कॉलोनी इन्दौर की तलाश करते गुलजार कॉलोनी इन्दौर से गिरफ्तार किया।
- जेएमएफसी न्यायालय निधी जैन खण्डवा के प्रक्र 455/16 धारा 138 के स्थाई वांरटी गोवर्धन पिता ओंकारलाल जाति प्रजापति उम्र 55 साल निवासी माता चौक खण्डवा हाल नीलआकाश स्कूल के पास इंदौर खण्डवा को नीलआकार स्कूल के पास इन्दौर से गिरफ्तार किया 1.वांरटी पृहलाद पिता बाबूलाल थाना पिपलोद क्षेत्र का प्रकरण होने से उक्त वारंटी को थाना पिपलोद के जिम्मे किया।
2.वांरटी मुन्ना उर्फ इमरान पिता गालिब उर्फ गुलाव
3.शेख रसीद उर्फ शेख मोटा पिता शेख इब्राहिब के प्रकरण थाना मोघट का होने से दोनो वारटियो को थाना मोघट के जिम्मे किया।
4.वांरटी निर्मल कुमार पिता नत्थुलाल एवम गोवर्धन पिता ओमकार थाना कोतवाली का प्रकरण होने से दोनो वारटियो को थाना प्रभारी कोतवाली के जिम्मे किया उक्त वारंटी के दो स्थाई वारंट थे।
सराहनीय भूमिका – सहायक उपनिरी, नंदराम वासुरे चौकी देशगांव प्रधान आरक्षक 55 रफीक खान पुलिस लाइन खंडवा आरक्षक आशीष थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।
उक्त सभी इनामी वारंटी थे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को इनाम घोषणा की।