खंडवा।। भावसार बाबा बालक दास स्वयंभू मूर्ति अष्टसिध्दी नवनिधी के दाता श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार को जसवादी रोड चीरा खदान भावसार बाबा बालक दास आश्रम श्री हिंगलाज वाटिका धाम मंदिर स्थित श्री सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री श्री सिद्ध हनुमान संकट मोचन जी के विशाल पोस्टर का लोकार्पण किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर गणेश भावसार ने बताया कि पुजारी राजू भावसार पवनपुत्र श्री हनुमान जी का जन्म प्रगटोंत्सव प्रातः 5 बजे चौला श्रृंगार आदि का आयोजन हुआ। वही प्रातः 6 बजे जन्म आरती पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ का आयोजित हुआ। ब्रजेश उपाध्याय ने बताया कि इस दिन मंगलवार, पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र होने, शास्त्रों में गजकेसरी योग और अमृत योग भी बनाने से श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा से हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। रात्रि में शयन आरती की संगीतमय प्रस्तुति रजत सोहनी गोपाल पटेल प्रमोद जैन निर्मल मंगवानी तुलसीराम ऑटोदे करण लाखोरे योगेश रामाधार भावसार शुभम महेश भावसार संगीता भावसार शालिनी चौहान कालू चौहान देव भावसार सोनू भावसार वासु भावसार शोभना भावसार पीके भानुप्रिया विक्की सेमर जगदीश राठौर अमित वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।