Wed. Sep 18th, 2024

सद्भावना मंच ने मेडिकल कॉलेज डीन श्री दादू से की सौजन्य भेट,नव नियुक्ति पर किया स्वागत

खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों ने गुरुवार को शासकीय मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त डीन संजय कुमार दादू से सौजन्य भेंट की एवं नव नियुक्ति पर गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा डीन श्री दादू से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं, सुविधाओं, एमबीबीएस पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी नव नियुक्ति पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सद्भावना मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, एमएम कुरैशी, राधेश्याम शाक्य, अर्जुन बुंदेला आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Loading

Author

0

Related Post