खंडवा।। कवि कला संगम (ककस) परिवार संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु एवं इकाई अध्यक्ष दीपक चाकरे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के जागरूकता अभियान लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं और साहित्यकारों को मतदान की शपथ दिलाई जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान अतिथि के रूप में प्रवीण शर्मा, देवेंद्र जैन, डा. जगदीशचंद्र चौरे उपस्थित थे। यह आयोजन रामेश्वर रोड़ पर स्कूल के सामने किया गया। इस दौरान राह से गुजर रहे नगर एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के रामेश्वर रोड़ से निकलने वालों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। लोंगों को रोककर आगामी चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर मजबूत राष्ट्र निर्माण में अपना वोट के रूप में योगदान देने का निवेदन कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान सत्यनारायण चौहान, कृष्ण कुमार व्यास, ओमप्रकाश चौरे, तारकेश्वर चौरे, रमाकांत पांडे, नन्दिनी गांवशिन्दे, निर्मल मंगवानी, कविता जाटव, संदीप खराले, कैलाश, राजमाला आर्य, जयश्री तिवारी, हर्षा शर्मा, मंगला चौरे, दीपक चाकरे, अंकित गंगराड़े, नितिन बिवाल, देवेंद्र जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुनील चौरे उपमन्यु, कविता विश्वकर्मा, भुवन श्रीमाली आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं साहित्यकार कवियों ने मतदान हेतु शपथ भी ली। संचालन सुनील चौरे उपमन्यु एवं उपस्थितों का आभार राजमाला आर्य ने माना।