खंडवा।। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है। लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटो की धड पकड़ के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
उक्त स्पेशल टीम में चौकी देशगांव के सहायक उप निरीक्षक नंदराम वासुरे प्रधान आरक्षक रफीक खान पुलिस लाइन प्रधान आरक्षक दिनेश रावत रामेश्वर चौकी खंडवा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी देहात व डीएसपी मुख्यालय अनिल चौहान के मार्गदर्शन मे थाना धनगांव के अपराध क्रमांक 151 /15 धारा 4,6,9, म, प्र, गोवंश प्रति, अधिनियम मैं 2022 से फरार सरवन पिता रूपसिंग जाति भील निवासी मनखेड़ा थाना चैनपुर जिला खरगोन इस पर ₹2000 का इनाम था जिसे गिरफ्तार किया गया।
थाना छैगांव माखन के अपराध 152 / 15 धारा 379 भादवी में वर्ष 2021 से फरार आरोपी दीपक पिता सीलदार जाति तड़वी भील निवासी माडपलासिया थाना बड़वाह जिला खरगोन को उक्त स्पेशल टीम के साहयक उप निरीक्षक नंदराम वासूरे प्रधान आरक्षक रफीक खान प्रधान आरक्षक दिनेश रावत द्वारा गिरफ्तार किया गया।