Sun. Sep 15th, 2024

डिप्रेशन में सब्जी बेचने वाले गरीब ने उठाया गलत कदम दे दी जान।

खंडवा। सब्जी बेचने वाले एक गरीब व्यक्ति ने किया सुसाइड सिहाड़ा मथेला के पास ट्रेन से कटकर दे दी जान मृतक की शिनाख्त रफीक पिता बिस्मिल्लाह निवासी बढ़ियातुला थाना जावर के रूप में की गई है। रफीक के साथ 17 अप्रैल को खालवा थाना क्षेत्र के सुहागी कुंडिया नाले के पास लुट हुई थी जिसमें 6 नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर करीब 86 हजार रुपए छीन लिए थे। रफीक के परिवार जनों ने बताया कि उसे बार-बार बयान के लिए बुलाया जा रहा था। घटना को लेकर वह काफी डरा हुआ था। रफीक के चार बच्चे हैं दो बेटे और दो बेटियां वह सब्जी भाजी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Loading

Author

0

Related Post