Mon. Sep 16th, 2024

उल्लासनगर के शहजादे साईं ओमीराम साहिब जी की हुई अमृत मधुरवाणी, जमकर झूमें श्रध्दालु

खंडवा।। शनिवार को उल्लासनगर के शहजादे साईं ओमीराम साहिब जी के नगर आगमन पर श्री झुलेलाल समर्थ पैनल के समस्त सदस्यों एवं सिंधी समाजजनों व्दारा भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि नगर आने पर रेलवे स्टेशन से प्रातः 9 बजे ओमीराम साहिब जी की शोभायात्रा सिंध की शहनाई की मधुर सुरलहरियों के मध्य प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई टैगोर कॉलोनी स्थित श्री तीरथधाम पहुची जहाँ पर महंत स्वामी स्वरूपदास जी एवं समाजजनों व्दारा साईं ओमीराम साहिब का भव्य स्वागत किया गया। वही संत श्री व्दारा मधुर वाणी में विशेष दुआ का आयोजन दोपहर 1.13 बजे हुआ। जिसमें समाजजन श्रद्धालुओं व्दारा भक्तिमय गीतों भजनों के मध्य झूमते हुये आनंद लिया गया। इस दौरान बडी संख्या में समाज के श्रध्दालुजन मौजूद थें।

Loading

Author

0

Related Post