Sat. Sep 14th, 2024

एसपी साहब की स्पेशल टीम को 03 इनामी स्थाई वारंटीयो को पकड़ने में मिली सफलता।

खंडवा।। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है। लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटो की धड पकड़ के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक स्पेशल टीम क का गठन किया गया।

उक्त स्पेशल टीम में चौकी देशगांव के सहायक उप निरीक्षक नंदराम वासुरे प्रधान आरक्षक रफीक पुलिस लाइन प्रधान आरक्षक दिनेश रावत रामेश्वर चौकी खंडवा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र टांडेकर शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी देहात व डीएसपी मुख्यालय अनिल चौहान के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली से 2018 से फरार वारंटी 1 शेख आजम पिता शेख मोहम्मद 38 साल निवासी एलजी शोरूम के पास पटेल मार्ग खंडवा इस पर ₹2000 का इनाम था जिसे गिरफ्तार किया गया।

2 वर्ष 2017 से फरार आरोपी मुस्ताक पिता रजाक अली जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी दामजीपुरा जिला बैतूल के न्यायालय नीति के न्यायालय से दो स्थाई वारंटी जारी हुए हैं जीने आज दिनांक गिरफ्तार किया गया ।

  1. इसी प्रकार न्यायालय निधि जैन के न्यायालय के प्रकरण में वर्ष 2018 से फरार जो पुलिस कस्टडी से भागा हुआ स्थाई वारंटी कालू उर्फ लाल सिंह पिता विट्ठल यादव निवासी दुधवा थाना मूंदी को उक्त स्पेशल टीम के साहयक उप निरीक्षक नंदराम वासूरे प्रधान आरक्षक रफीक खान प्रधान आरक्षक दिनेश रावत द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Loading

Author

0

Related Post