Sun. Sep 15th, 2024

श्री गुप्ता आखिल भारत जर्नलिस्ट फेडोरेशन नेशनल पत्रकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर दी बधाई।

खंडवा।। आखिल भारत जर्नलिस्ट फेडोरेशन नेशनल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सदस्य श्री गजेंद्र महेश्वरी जी की अनुशंसा पर जिला कार्यकारिणी को स्वीकृति प्रदान की है। नवीन कार्यकारिणी मे संघ के खंडवा जिला उपाध्यक्ष के पद पर जावर पत्रिका प्रतिनिधि राजेश गुप्ता को नियुक्त किया गया है।जिस पर समस्त पत्रकार साथियों एवं उनके मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।बधाई देने वालों में पत्रकार निर्मल मंगवानी खंडवा,पत्रकार अनवर मंसूरी, आशीष पांडे, अभिषेक चौरे, आनंद दराड़े बीड़,शिक्षक महेंद्र गुप्ता,सुधांसु गीते खंडवा, बबलू वकोड़े,सावन वर्मा,आशीष सराफ,महेन्द्र् सोलंकी खुटला साहित अनेक क्षेत्रवासियों ने बधाई प्रेषित की।

Loading

Author

0

Related Post