Thu. Sep 19th, 2024

सी एम राइज़ जावर में म्यूजिकल समर कैम्प का हुआ आयोजन

जावर।। सी एम राइज़ जावर में 1 मई से 10 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प का शुभारंभ प्राचार्य दीपिका साकल्ले द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। समर कैम्प में प्रायवेट, सरकारी संस्थाओं के 70 विधार्थी द्वारा सहभागिता की जा रही है। इसमें कोई भी ग्रामीण,शहरी विधार्थी भाग ले सकते हैं। समर कैम्प में गायन-वादन के लिए श्री शारदा प्रसाद नायक म्यूजिक शिक्षक द्वारा बांसुरी, तबला,कांगो, ढोलक, नृत्य शिक्षक श्रीमती शावि फरकले द्वारा क्लासिकल व लोकनृत्य, क्राफ्ट शिक्षक श्रीमती श्वेता गीते द्वारा मेहंदी, पेपर वर्क, रांगोली आदि सिखाया जा रहा है।समर कैम्प शुभारंभ अवसर पर शिक्षिका विद्या नायक, अर्चना मालाकार, राजनंदिनी, उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार साकल्ये द्वारा किया गया।

Loading

Author

0

Related Post