Tue. Sep 24th, 2024

1000 के इनामी वारंटी को जावर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जावर।। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय द्वारा सभी थाना प्रभारी को लंबे समय से फरार चल रहे हैं। वारंटीयो और अपराधियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान डीएसपी महोदय मुख्यालय के निर्देशन मे निरीक्षक श्री जी पी वर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा प्र.आर 386 आर.438 सुरेश वास्कले द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट में सूरज पिता जागेश्वर चौहान उम्र 30 साल निवासी डोरानी प्रकरण क्रमांक/एससी/एनआईए/171/18 धारा 138 एनआईए के उद्घोषित ईनामी आरोपी ईनामी राशि 1000/ रुपए को गिरफ्तार कर तामील किया गया।

Loading

Author

0

Related Post