Tue. Sep 17th, 2024

जिला अस्पताल में परेशान हो रहे मरीज जांच रिपोर्ट लेने में लगी लंबी कतार बत्ती हो रही बार-बार गुल।

खंडवा।। आज जिला अस्पताल खंडवा में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला मरीजों की खून पेशाब की जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि यहां की बिजली बार-बार बंद हो रही है। जिनके साथ कोई परिजन नहीं है मरीज भी स्वयं परेशान होते नजर आए। इसी तरह आने को लापरवाही जिला अस्पताल में देखी जा सकती है।

Loading

Author

0

Related Post