Thu. Sep 19th, 2024

बलाही समाज संघ ने अपर कलेक्टर बडोले को दिया ज्ञापन

खंडवा- बलाही समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकतंत्र सेनानी एवं समाजिक समरसता के प्रतिक कान्तीवीर टिका बल्या की प्रतिमा शासन द्वारा उनके जन्म स्थान पर लगाने एवं उनके स्मारक बनाने बाबत्।

देश के आजादी के आन्दोलन मे बलाही समाज का भी योगदान रहा है खण्डवा जिले के पुनासा तहसील के राम मोहक के स्वार्गीय श्री नत्थू सिंह फरकले ने आजादी के आन्दोलन में भाग लिया था नागपुर महाराष्ट्र मे आजादी के उनको भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा देकर ताम्रपत्र भी दिया गया है।इसी प्रकार खण्डवा जिले के ग्राम उडेल तहसील हरसुद के बलाही समाज के प्रथम अधिवक्ता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री पूर्व मालगुजार स्वर्गीय श्री सखाराम देवकरण पटेल ने देश मे आपातकाल इमरजेन्सी के वक्त आदोलन मे भाग लिया था जिन्हे मीसाबंदी या लोकतंत्र सेनानी का दर्जा मध्यप्रदेश शासन ने दिया था।

इसी प्रकार पंधाना तहसील के ग्राम दगड़बडीया बलाही समाज के स्वर्गीय दो भाइयो ने टिका बल्दीया ने उस समय अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी एवं लोगो से संघर्ष किया, शोषण के खिलाफ भी आवाज बुलंद की और सामाजिक समरस्ता के लिये काम भी किया यह भी अब दुनिया मे नही है।अतः बलाही समाज के इन महापुरूषों की प्रतिमाए इनके गृह ग्रामो मे लगाकर अनुगृहित करने की कृपा करे।मध्यप्रदेश बलाही समाज संघ जिला ईकाई खंडवा के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता भगवान मोहे, प्रदेश प्रवक्ता श्री गणेश कानड़े, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नारायण फरकले, जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार इंगले, भगवान मोहे, राजेन्द्र माणिक, ललित कनाडे, गोविंद सावनेर, मायाराम नीलकंठ, दुर्गा गाठिया, आदि उपस्थित रहे।

Loading

Author

0

Related Post