Tue. Sep 17th, 2024

सदभावना मंच की पहल लाई रंग, बीच रोड़ से हटाये‌ गयें तार, वाहनों का आवागमन हुआ सुलभ

राह में रोडा बनी डीपी को शीघ्र हटाने का दिया आश्वासन

खंडवा।। आनंद नगर स्थित शासकीय मेडिकल कालेज के मुख्य मार्ग पर मप्र विधुत मंडल खंडवा की लापरवाही के चलते एमपीईबी के तार और डीपी राह में रोडा बन रहे हैं। प्रतिदिन वाहन चालक घायल हो रहें थें। जुम्मेदारों की अनदेखी के चलते सदभावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में सदस्यगणों द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया एवं जिम्मेदारों को ज्ञापन दिया गया वहीं मंगलवार को अधीक्षण यंत्री संजय जैन से मुलाकात कर स्थिति से अवगत करवाया गया जिस पर श्री जैन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए बीच सड़क पर मौजूद तारों को हटवाया गया एवं यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव पश्चात शीघ्र ही रोड में रोड़ा बनी डीपी को भी हटाया जाएगा। नगर में सद्भावना मंच की पल के रंग लाने पर सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इस दौरान मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, राजेश पोरपंथ, मुरली कोडवानी, सुभाष मीणा आदि सदस्य मौजूद थें।

Loading

Author

0

Related Post