खंडवा।। अखिल निमाड़ लोक परिषद इकाई खण्डवा के तत्वावधान में श्रमिक दिवस का आयोजन प्रणाम सीटी गाय गार्डन के समीप काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनेक साहित्यकारों ने अपनी रचना का पाठ किया। यह जानकारी परिषद के प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने देते हुए बताया कि अखिल निमाड़ लोक परिषद इकाई खण्डवा के तत्वावधान में श्रमिक दिवस का आयोजन प्रणाम सीटी गाय गार्डन के समीप किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गोविंद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जयश्री तिवारी एवं सीमा दीपक चाकरे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने की। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।
इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष दीपक चाकरे, शिखा चाकरे, आदित्य एवं हिमांशु चाकरे ने अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत अभिनन्दन किया। परिषद इकाई के मार्गदर्शक सुनील उपमन्यु ने इकाई के बारे में जानकारी दी एवं स्वागत भाषण देते हुए सभी को श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते सभी रचनाकरों से लोकभाषा निमाड़ी में रचना प्रस्तुति का निवेदन किया।लोकभाषा निमाड़ी के प्रति समर्पण हेतु दीपक चाकरे एवं सीमा चाकरे का अतिथियों एवं साहित्यकारों द्वारा अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि गोविंद शर्मा ने अपने वक्तव्य में निमाड़ी सेवकों से सदस्य बनने का आव्हान किया तथा पुरुस्कार योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। विशिष्ट अतिथि जयश्री ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन के साथ ही सभी से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम गरिमा से भर पुर रहा। कार्यक्रम में सत्यनारायण चौहान,कविता जाटव, मंगला चौरे, तृप्ति प्रजापति ,नितिन बिवाल, ओमप्रकाश चौरे, हेमंत उपाध्याय, सिंधी साहित्यकार निर्मल मंगवानी, महेश मूलचंदानी, कृष्णकुमार व्यास,अर्जुन बुंदेला, तारकेश्वर चौरे, अमरजीत सिंग छाबड़ा, देवेंद्र जैन, भूपेंद्र मौर्य, अशोक नेगी, सत्येंद्र सोहनी, नितेश चौरे, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, अखिलेश तिवारी, शुभ्रा तिवारी ने काव्यपाठ किया। काव्य संध्या का संचालन भूपेंद्र मौर्य एवं आभार दीपक चाकरे ने माना।