श्रमिक दिवस मनाने का उद्देश्य श्रमिकों का सम्मान करना,एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना है नारायण फरकले
खंडवा।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा की अध्यक्ष एवम प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश माननीय मैडम ममता जैन,सचिव एवम माननीय जिला न्यायधीश यशवंत मालवीय तथा विधिक सहायता अधिकारी मैडम अनुपमा मुजाल्दे के मार्गदर्शन में श्रमिक दिवस सप्ताह के तहत आज शुक्रवार 3 मई 2024 को श्रमिको के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । इसमें पैरालीगल वालंटियर नारायण फरकले ने असंगठित मजदूरों के लिए बने श्रम कानूनों, ओर उनके कल्याण के लिए बनी योजनाओं और प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना का शिकार होने या घायल होने पर मिलने वाली सहायता के बारे में बताया गया ।मनरेगा मजदूरो और निर्माण मजदूरों के लिए प्रावधानों की जानकारी भी दी गई।विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क विधिक सलाह सहायता योजनाओं संबंधित पंपलेट वितरण किये गये। फरकले ने श्रमिक दिवस मनाने का उद्देश्य श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना,उनका सम्मान करना ओर उनके कल्याण हेतु बनी योजनाओं आदि की जानकारी उन्हे देना है। श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे ग्राम पंचायत रोहणी में तालाब निर्माण कार्य पर उपस्थित ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि लवकुश चौहान रोजगार सहायक महेंद्र मंडलोई, बच्चू पटेल,देवेसिह,नंदराम, जयपाल, पार्वती बाई,भूरी बाई, आरती, संगीता, सावित्री, आदि सहित 120 महिला मजदूर एवं 80 पुरुष मजदूर उपस्थित थे।