खंडवा :- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती ममता जैन एवं सचिव/ जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे के सहयोग से रविवार 5 मई 2024 को ग्राम जावर के छत्रपति क्षेत्र में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्य के दौरान पैरालीगल वालंटियर नारायण फरकले द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संचालित गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए।मजदूरों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सरपंच अमित मालवीय, मुकेश प्रजापति, दिनेश चाकरे,अखिलेश कनाडे, दादू कलम, रामकरण फरकले, बलवीर गढ़वाल, मुकेश पाल, बसंत गोयल, महेंद्र पाचोरे, संतोष माणिक, मिट्ठू माणिक, सुमन जीजी, गोपाल खरे,मनोहर बोरियाले, रुक्मिणी बाई, जयराम, सुनील,अंकेश कलम,आदि सहित 400 मजदूरो ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली।