Fri. Sep 13th, 2024

नन्ही बालिका आराध्या सोनी का सद्भावना मंच ने किया डांस प्रतियोगिता में खिताब जीतने पर सम्मान

खंडवा।। नगर की मात्र 7 वर्ष की नन्ही बालिका आराध्या सुमित सोनी द्वारा राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में अपनी उम्र के ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब जीतकर परिवार के साथ खंडवा नगर का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था‌। हुनरबाज आराध्या का सम्मान सद्भावना मंच सदस्यों व्दारा किया गया। यह जानकारी देेते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि कुमारी आराध्या का चयन नेपाल में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में हुआ है। मालीकुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर आराध्या सोनी अपने डांस शिक्षक प्रकाश माली के साथ उपस्थित हुई। इस दौरान मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा शाल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बालिका का हौसला अफजाई कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कुमारी आराध्या द्वारा अपने डांस की प्रस्तुति भी दी गई।

इस मौके पर डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, प्रमोद जैन, वैज्ञानिक आनंद बुंदेला, सुमित सोनी, प्रकाश माली, राधेश्याम शाक्य, सुरेंद्र गीते, दीपक चाकरे, ओम पिल्ले, निर्मल मंगवानी, नारायण फरकले, गणेश भावसार, तारकेश्वर चौरे, सुनील चौरे उपमन्यु आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Loading

Author

0

Related Post