मऊगंज बेटू तिवारी।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज वीरेंद्र जैन के निर्देशन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी महोदय अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे द्वारा दिनांक 15/05/024 को की गई कार्यवाही
घटना का विवरण दिनांक 10.04.23 को शाम को फरियादी अजय कुमार कोल गांव के ही दुकान पास बैठा था तभी दो बाइक सवार युवक खटखरी तरफ से आए और फरियादी से मोबाइल बात करने को मांगे तभी पीछे बैठा युवक मोबाइल छीनकर भाग गए फरियादी थाना मऊगंज पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 2373/23 धारा 392,34 ता. हि. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसमे आज आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी दीपक पटेल पिता श्री निवास पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा थाना मऊगंज को गिरफ्तार किया वही एक अन्य मामले में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट भी जारी किया गया था उक्त दोनों अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया|
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनिल काकडे, सऊनि नरेन्द्र मिश्रा, प्रा आर राजेंद्र सिंह, आर अवनीश पाण्डेय, आर विवेक यादव, आर पवन मेड़ा, आर अरविंद मेहरा, आर जयप्रकाश तिवारी, आर रजनीश यादव, महिला आरक्षक काजल, महिला आरक्षक आकांक्षा सिंह की सराहनीय भूमिका रही |