Fri. Sep 13th, 2024

सद्भावना मंच ने डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन।

खंडवा आज 6:00 बजे सद्भावना मंच सदस्यों ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 का अवलोकल किया। प्लेटफार्म पर जन सुविधाओं की भारी कमियो के बारे में डीआरएम भुसावल के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा को मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ज्ञापन दिया। स्टेशन प्रबंधक ने बताया एक नंबर प्लेटफॉम पर करीब 400 मजदूर काम कर रहे हैं तथा 28 मई तक काम पूरा होने की पूर्ण संभावना है। प्लेटफॉम 6 पर हो रही असुविधाओं को उन्होंने माना तथा उनको जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, प्रमोद जैन, डॉ जगदीश चौरे, सुनील जैन,, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, ओम पिल्लै, राजेश पोरपंथ, मुरली कोडवानी, राधेश्याम शाक्य, नारायण फरकले, अतुल रावत, निर्मल मंगवानी आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post