संकट आने पर सकारात्मक रहे तो हर समस्या का समाधान मिलता है: नीरज पाराशर नोडल अधिकारी आनंद विभाग ने कहा
खंडवा ।। जीवन में यदि समस्याएं है तो उनके समाधान भी है।बस थोड़ा धैर्य और शांत रहने की जरूरत है। सोच में हमेशा सकारात्मकता रखने की जरूरत है।आत्मघाती कदम उठाना कायरता की निशानी हे ,साहसी बने हर परिस्थिति का सामना करे। परिस्थिति ना बदल सके तो मन: स्थिति बदले। संकट आने पर सकारात्मक रहे तो हर समस्या का समाधान मिलता है। यह बात राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा सोमवार 20 मई 2024 को बी एड कालेज में 100 प्रशिक्षु पटवारियो के लिए आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में प्रमाण पत्रों के वितरण करते हुए अपने संबोधन में आनंद विभाग के जिला नोडल अधिकारी नीरज पाराशर ने कही।उन्होंने कहा जीवन में दुख भी आयेंगे ,सुख भी आएगा दोनो ही परिस्थिति में एक जैसा बने रहना ही जीवन का आनंद है।पटवारी प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी व उप प्राचार्य ,सहायक अधीक्षक भू अभिलेख सुरेश राय ने कहा की नवागत पटवारियों के जीवन में यह प्रशिक्षण सकारात्मक बदलाव लाने वाला सिद्ध होगा। सहायक अधीक्षक भू अभिलेख ठाकुर प्रसाद दोहरे ने भी अपने विचार रखे।इसके पूर्व सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।
प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता नारायण फरकले ने प्रस्तुत की। जिला संपर्क व्यक्ति एवम मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने प्रतिभागी परिचय लिया और जीवन का लेखा जोखा विधि के माध्यम से अल्पविराम को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। आनंदम सहयोगी सुभाष शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा की जीवन महत्वपूर्ण है सफलता मिले या असफलता दोनो को स्वीकार करे और मंजिल का नही यात्रा का आनंद लें।नारायण फरकले द्वारा फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से अपने जीवन में अल्पविराम से आए परिवर्तन की कहानी सुनाई। एवं अल्प विराम को जीवन का हिस्सा बनाने को कहा। मास्टर ट्रेनर मनीषा पाटिल,पुष्पा अटूट ने पावर ऑफ साइलेंश की ताकत से अपनी परिवर्तन की स्टोरी शेयर की ।महेंद्र ताड़गे ओर पुष्पा अटूट ने मनोरंजक गतिविधियां भी प्रतिभागियों से कराई। प्रतिभागियों को शांत समय भी दिया गया ।प्रतिभागियों ने शेयरिंग भी की।अर्पिता जोशी और अमन मनसारे ने अपनी शेयरिंग की।गौरव भदौरिया ने गीत किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी दर्द मिल सके तो ले उधार प्रस्तुत किया ।आशुतोष द्विवेदी ने वीर रस में अपनी कविता सुनाई।इस अवसर पर राजस्व विभाग के आर आई रमेश दोगने,रमेश चंद्र चौधरी सहित 100 प्रशिक्षु पटवारी उपस्थित थे।