खंडवा। श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज ने कैरियर गाइडेंस सेमीनार को सम्बोधित करने खंडवा आये आनंद चौकसे से मुलाक़ात की। आंनद चौकसे ने चर्चा में कहा खंडवा में भी समाज का भवन होना चाहिए इसके लिए सभी मिलकर इस दिशा में सार्थक प्रयास करें। इसके लिए जो भी सहयोग लगेगा उसके लिए हमेशा तैयार हूं।
इस दौरान समाज द्वारा आनंद चौकसे का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष बंटी चौकसे ने कहा समाज को गर्व है की आनंद चौकसे ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व है जिनका देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में नाम है। अब मैक्रो विज़न स्कूल खंडवा में भी बच्चों के भविष्य को नया आयाम देने के लिए आ चूका है।आनंद चौकसे के लिए पूरा समाज सहयोग के हमेशा तत्पर है। इस दौरान अध्यक्ष दिनेश बंटी चौकसे, सचिव राकेश मालवीय, अशोक गौर, अनुराग जायसवाल, आशीष जायसवाल, पवन जायसवाल, श्याम मालवीया, मीडिया प्रभारी आशीष जायसवाल और राजेश राय मौजूद थे।