हरसूद।। पशु पक्षी हमारे प्रकृति के सिंगर हैं। हमें इनका संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए यही मानवता का मूल धर्म है। इसी उद्देश्य से हरसूद निवासी चेतन पिता मुरारी मिश्रा ने अपने जन्मदिन से लेकर विगत एक सप्ताह तक नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों सहित निजी संस्थाओं में पहुंच कर पक्षियों के पानी हेतु 100 से अधिक सकोरे वितरित किए श्री मिश्रा ने बताया की एसी भीषण गर्मी में पानी एवं भोजन नहीं मिल पाने के कारण प्रति वर्ष कई तरह की पक्षियों की प्रजातियां नष्ट होती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए पिछले 3 वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से घरों में सकोरे लगाने हेतु नगर वासियों से अपील की गई थी। जिसके चलते विगत वर्षों में लगभग 200 से अधिक घरों में सकोरे लगाए गए हैं। इस वर्ष भी 10 मई को संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 5 से इस अभियान को प्रारंभ करके शासकीय महाविद्यालय हरसूद में समापन किया गया इस कार्य को सफल बनाने में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित शाह डॉ जयेश वैष्णव एवं प्राचार्य बी के वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।