Fri. Sep 20th, 2024

तेज धूप में मजदूर पानी के टैंकर और ट्रैक्टर पर बैठकर आने को मजबूर

जावर।। जावर उद्वाहन सिंचाई योजना के तहत जावर में सेकंड फेस का पंप हाउस बनाया जा रहा है। जहां आसपास के गांव के मजदूर एवं अन्य प्रदेशों के मजदूर भी कार्य कर रहे हैं। तेज तपती हुई धूप में यह मजदूर पानी के टैंकर और ट्रैक्टर पर बैठकर आने को मजबूर है क्योंकि शुक्रवार के दिन जावर में हाट बाजार लगता है। जिसमें यह सप्ताह भर की अपने खाने के लिए सब्जी भाजी एवं अन्य सामान की खरीदी करते हैं। लेकिन लापरवाह जेवीपीआर कंपनी इन मजदूरों को बाजार के दिन भी अपने वाहनों से नहीं पहुंचा रहे हैं। मजबूरी ही कहेंगे कि इस तरह यह लोग इतनी तेज धूप में गर्म ट्रैक्टर और टैंकर पर बैठकर और खतरा उठाकर बाजार आ रहे हैं। और सब्जी भाजी और अन्य जरूरत के सामान की खरीदी कर रहे हैं। आखिर ऐसी लापरवाह कंपनियों पर कौन कार्रवाई करेगा जो मजदूरों को भेड़ बकरियों की तरह इस्तेमाल कर जान जोखिम में डाल रहे हैं।

Loading

Author

0

Related Post