Thu. Sep 12th, 2024

मुख्यमंत्री श्री यादव को किया मेल एवं ट्वीट।

शहर में मची पानी के लिए आहाकार करोड़ों की योजना तोड़ रही दम

खंडवा।। सद्भावना मंच के तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मेल एवं ट्वीट कर खंडवा की विकराल जल समस्या पर ध्यान आकर्षित किया है। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया मेल के द्वारा मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री को बताया गया की नर्मदा जल योजना पर अभी तक करीब 300 ₹400 करोड रुपए खर्च हो जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।अभी तक लगभग 350 बार पाइप लाइन फूट चुकी है, गिनीज बुक में इसका नाम दर्ज होना चाहिए। पाइपलाइन फूटने के कारण बार बार जल संकट खड़ा हो जाता है जिसका खामियाजा शहर के लाखो लोगों को भुगतना पड़ता है। जनहित में जल समस्या का निदान होना अत्यंत आवश्यक है। लोग जल संकट से काफी परेशान है एवं त्राहि त्राहि मची हुई है। आशा है जनहित में आप इसका तुरंत संज्ञान लेकर हल करेंगे।

मेल एवं ट्वीट करते हुए प्रमोद जैन, आनंद तोमर, गणेश भावसार, देवेंद्र जैन, जगदीश चौरे, ओम पिल्लै,राजेश पोरपंथ,अनिल पवार,एन के दवे, राधेश्याम साक्य,सुनील सोमानी,महेश,मूलचंदानी,निर्मलमंगवानी,सुभाष,मीणा,प्रकाशकनाडे,लख्मीचंदखटवानी,तथा अन्य।

Loading

Author

0

Related Post