खेतों में पड़े हैं बड़े-बड़े पत्थर और बड़े-बड़े पाइप
जावर।। खंडवा जिले में जावर क्षेत्र में उद्वाहन सिंचाई योजना का कार्य चल रहा है। जिससे किसानों को खेतों में पानी पहुंचना है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और क्षेत्र और जिला सक्षम होगा लेकिन किसान आस लगाए बैठे हैं कि पानी कब मिलेगा सिंचाई योजना का काम कब पूरा होगा क्योंकि काम अभी भी कछुआ गति से चल रहा है। ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं। किसानों के खेतों को खोद दिया है। और कहीं किसानों के खेतों से अभी तक बड़े-बड़े पत्थर और पाइप नहीं हटाए गए हैं। कई बार किसानों ने जी वी पी आर कंपनी के अधिकारियों एवं प्रशासन को अगवत कराया लेकिन उच्च अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया लगता है। जबकि पंप हाउस और जावर उद्वाहन सिंचाई योजना का कार्य 1 वर्ष पूर्व ही कंप्लीट हो जाना था लेकिन 1 वर्ष बाद भी कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। इस वर्ष भी किसानो को बोनी करने से वंचित रहना पड़ेगा। जावर के रविंद्र राजपूत, प्रीतम यदुवंशी, नरेंद्र राजपूत, दिनेश लाड, श्री पाल, फरियाद मंसूरी, महेश मानिक, सुभाष काका, सहित और अन्य कहीं किसानों के खेतों में आज भी पत्थर मुरूम और पाइप पड़े हैं। किसन अशोक मानिक ने बताया कि उसके खेत को 3 वर्ष पूर्व खोदा गया था जो आज तक नहीं सही किया गया है ना ही पत्थर हटाए गए और ना ही पाइप अब वह ऐसे खेत में बोनी कैसे करेगा। इसी तरह जीरो पॉइंट से कंपनी द्वारा पंप हाउस तक रोड का निर्माण कराया गया है जिस पर कंपनी द्वारा मुरूम डाली गई एकदम हाइट बढ़ा दी गई है। और दोनों साइड नाली खोद दी गई है। अब कंपनी के वाहन चलते हैं तो किसान अपने वहान नहीं निकाल पाते हैं।