खंडवा।। किसी को मरने के बाद भी दो गज जमीन ना मिले, इंसानियत के लिए इससे बड़ा मज़ाक और क्या होगा। ऐसा ही मामला खंडवा जनपद के ग्राम पंचायत धनगांव के ग्राम गोहलारी में एक बार फिर देखने को मिल रहा है। देश भर में लाखों करोड़ों खर्च कर बड़े-बड़े मुक्तिधाम बनवाये जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश में इन्ही मुक्तिधाम के अभाव में कभी खुले खेतों में तो कभी सड़क पर अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने को मिल जाती है।जवाबदार विभाग मुक्तिधाम बनवाने के दावे करता है। लेकिन सारे दावे धरातल दिन गुजरने के साथ ही धराशाही होते नजर आते हैं। ग्राम गोहलरी के डॉक्टर मुकेश सोलंकी ने बताया कि वर्षों पूर्व यहां मुक्तिधाम पर टीन सेट लगाया गया था। लेकिन वह भी समय के साथ अब सही स्थिति में नहीं है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम यात्रा अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को परेशान होते देखा जा सकता है। आनेको ग्राम पंचायतो में यही हाल है।